Breaking News

mobile 📲 | जानिये मोबाइल से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

  

जानिये मोबाइल से जुड़े कुछ रोचक तथ्य जो हर किसी को नहीं पता।


    आज के समय में मोबाइल मनुष्य की जिन्दगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चूका है, जैसे: खाना खाना, टॉयलेट जाना, प्यार करना इनसे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है मोबाइल का इस्तेमाल करना। शायद ही कोई ऐसा व्‍यक्ति होगा जिसने मोबाइल फोन का कभी न कभी इस्‍तेमाल न किया हो। आज हमारी हर जरूरत मोबाइल फोन से पूरी होती है। मोबाइल तो सभी इस्तेमाल करते हैं क्या आपको पता है की मोबाइल फोन के कुछ ऐसे तथ्य हैं जिनको जानकार आपन दंग रह जायेंगे चलिए जानते हैं मोबाइल के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारी।

interesting facts related to mobile

                

1. दुनिया में 100 में से 80 लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते है।


2. सन 1983 में पहला मोबाइल फ़ोन अमेरिका में मोटोरोला कंपनी द्वारा बनाया गया था जिसकी कीमत लगभग 2.5 लाख रूपये थी।


3. अप्रैल 1973 को मोटोरोला कंपनी के रिसर्च मार्टिन कूपर (Research Martin Cooper) ने पहली बार मोबाइल से डॉ. जोएल एस एंगल (Dr. Joel S. Engel) को कॉल किया था यह दुनिया की पहली मोबाइल कॉल थी।


4. मोबाइल पर पहला SMS 1992 में भेजा गया था जो कि एक कंप्‍यूटर से मोबाइल पर भेजा गया था।


5. मोबाइल फोन से पहला मैसेज नील पोप्वोर्थ ने भेजा था जिसमे लिखा था Merry Christmas.


6. 1997 में मोबाइल फोन से पहला फोटो फिलिप्पे कहन (कैमरे वाले फोन के खोजकर्ता) के द्वारा लिया गया था।


7. दुनिया का पहला र्स्‍माट फोन आई. बी. एम. सीमॉन था जिसमें कलेन्‍डर, टच स्‍क्रीन और कई तरीके के र्स्‍माट फीचर मौजूद थे जिसे सन 1993 में लॉन्‍च किया गया था


8. नोकिया ( Nokia ) का 1100 मोबाइल फोन अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल रहा है इस मोबाइल की बिक्री 250 मिलियन से भी ज्यादा हुई थी। मोबाइल की हिस्ट्री में यह एक रिकॉर्ड रहा है।


9. दुनिया का पहला वॉइस मेल 1983 में भेजा गया था तब तक मोबाइल से इंटरनेट चलाना संभंव नहीं था।


10. एक आदमी एक दिन में औसतन 100 से ज्यादा बार Mobile Phone Unlock करता है।


11. दुनिया में Mobile Phone Use करने वालों में से 90% लोग फ़ोन पर आये टेक्स्ट मैसेजेस को 3 मिनट के अंदर पढ़ लेते है।


12. 2012 में World Largest Company APPLE ने 1 सेकंड में 4 Mobile यानि प्रतिदिन 3,40,000 Mobile बेचे।


13. Mobile Radiation(रेडिएशन) Insomnia(अनिद्रा), Confusion(उलझन), Headaches(सर दर्द) का कारण बन सकता है।


14. आपको यह जानकर आर्श्‍चय होगा कि दुनिया का सबसे मंहगा मोबाइल एप्‍पल कंपनी ने लॉन्‍च किया था जिसकी कीमत 78 लाख 50 हजार डॉलर थी


15. जापान में 90 प्रतिशत लोग Waterproof मोबाइल ( Mobiles ) का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि जापान में लोग नहाते समय भी मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं।


16. आपको यह जानकार हैरानी होगी के 70 प्रतिशत मोबाइल चाईना ( China ) में बनाए जाते हैं।


17. दुनिया में 49 प्रतिशत लोग अपना मोबाइल गेम्स (Games) खेलने के लिए इस्तेमाल करते है और 30 प्रतिशत लोग Social नेटवर्किंग के लिए इस्तेमाल करते है।


18. दुनिया में लोगों के पास Toilet से ज्यादा Mobile Phone है।


19. वर्ष 2012 में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल ने 1 सेकंड में 4 मोबाइल बेचे थे यानी के पर्तिदिन 34,0000 मोबाइल बेचे गए।


20. एक औसतन व्यक्ति हर रोज अपना मोबाइल 100 से अधिक वार Unlock करता है।


21. अब तक का सबसे ज्यादा मोबाइल का बिल 142, 000 पौंड आया था यानि के 1 करोड़ 36 लाख (लगभग) से कुछ ज्यादा यह बिल सेलिना आरोंस को आया था यो फ्लोरिडा की रहने वाली थी।


22. यह पढ़कर आपको हैरानी होगी की ब्रिटेन में हर वर्ष 100, 000 से भी अधिक मोबाइल टॉयलेट में गिर जाते हैं।


23. 99% Malware (मैलवेयर-गोपनीय जानकारियों को चुराने वाला सॉफ्टवेयर्स) Android User को Traget करता है। यानि आप Android Phone Use करते है, तो आपको इसकी सिक्योरिटी के प्रति भी सजग रहना चाहिए।


24. Sonim XP3300 दुनिया का सबसे मजबूत मोबाइल फोन है जिसको 84 फीट की उंचाई से गिराने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। यह फोन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।


25. Mobile Phone फेंकना फिनलैंड का अधिकारिक खेल है।


26. दुनिया में फोन इस्तेमाल करने वालों में से 90% लोग अपने मोबाइल पर आए टेक्स्ट मेसेज (Text Message) को 3 मिनट के अंदर पढ़ लेते हैं।


27. 2015 में शॉर्क अटैक से ज्यादा सेल्फी लेते समय मौतें हुई।


28. मलेशिया में अपने पार्टनर को टेक्स्ट मैसेज भेजकर Divorce (तलाक) दिया जा सकता है। ये कानूनी रूप से मान्य है।


29. आपको यह जानकार हैरानी होगी की संसार के 4 मिलियन लोगों के पास खुद का मोबाइल है परन्तु 3.5 मिलियन लोगों के पास टूथ ब्रश नहीं है।

30. टॉयलेट हैंडल से 18 गुना ज्यादा बैक्टीरिया मोबाइल फोन पर होता है।


✍️ मोबाइल फोन से निकलने वाले विकिरण आपकी सेहत को कई तरह से नुकसान पहुंचाने में सक्षम है। इतना ही नहीं यह आपको कई तरह की बीमारियों को शि‍कार बना सकता है। जानिए इसके अधि‍क प्रयोग से होती है कौन से नुकसान -

               
1. मोबाइल फोन के रेडिएशन से उत्पन्न खतरों में सबसे बड़ा खतरा है कैंसर। अगर आप अपने मोबाइल फोन को पूरा दिन अपनी जेब में या शरीर से चिकाकर रखते हैं तो संबंधि‍त स्थान पर ट्यूमर होने की आशंका बढ़ जाती है और आप आसानी से कैंसर के शि‍कार हो सकते हैं।


2. रात के समय मोबाइल फोन को शरीर से सटाकर या सीने पर रखकर सोने की आदत है तो यह आदत आपके लिए बेहद खतरनाक ही नहीं जानलेवा भी हो सकती है। इसके अलावा इसके रेडिएशन का प्रभाव आपके मस्तिष्क पर भी नकारात्मक पड़ता है।


3. ज्यादातर पुरुषों में आदत होती है कि वे अपना मोबाइल फोन बेल्ट के पास बने पॉकेट में रखते हैं। पूरा दिन मोबाइल फोन को इस तरह से रखना आपके लिए बेहद हानिकारक है। 


✍️ मोबाइल फोन के इलेक्ट्रोमेगनेटिक विकिरणों का प्रभाव आपकी हड्डियों पर भी पड़ता है और उनमें मौजूद मि‍नरल लिक्विड समाप्त हो सकता है।

 
4. पुरुषों में कमर के पास मोबाइल फोन को रखना और भी खतरनाक हो सकता है। दरअसल मोबाइल के रेडिएशन का नकारात्मक प्रभाव शुक्राणुओं में कमी के रूप में भी देखा जा सकता है।

 
5. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के एक शोध के अनुसार मोबाइल फोन का अत्यधि‍क इस्तेमाल मस्तिष्क के कैंसर के लिए जिम्मेदार होता है। इसके विकिरणों के प्रभाव के चलते ब्रेन में ट्यूमर हो सकता है।
 

6. मोबाइल फोन से निकलने वाले इलेक्ट्रोमेगनेटिक विकिरणों से आपका डीएनए तक क्षतिग्रस्त हो सकता है। इसके अलावा इसका अधि‍क इस्तेमाल आपको मानसिक रोगी भी बना सकता है।


7. तनाव और डि‍प्रेशन के कारणों में एक प्रमुख कारण मोबाइल फोन से निकलने वाले रेडिएशन के खतरनाक प्रभाव भी हैं। यह आपके दिमाग की कोशि‍काओं को संकुचित करती हैं, जिससे ब्रेन में ऑक्सीजन की सही मात्रा नहीं पहुंच पाती। 


8. गर्भवती महलाओं द्वारा मोबाइल फोन का अधि‍क इस्तेमाल, गर्भस्थ शि‍शु को प्रभावित कर सकता है। इससे शि‍शु के दिमाग पर नकारात्मक असर पड़ सकता है जिससे उसका विकास प्रभावित होता है।


9. मोबाइल फोन के हानिकारक विकिरण न केवल कैंसर जैसी बीमारी को जन्म देते हैं, बल्कि यह डाइबिटीज और हृदय रोगों की संभावनाओं को भी कई गुना बढ़ा देती हैं। 


10. मोबाइल फोन का जरूरी और सीमि‍त इस्तेमाल ही इलेक्ट्रोमेगनेटि‍क विकिरणों के दुष्प्रभाव को कम कर सकता है। इसके अलावा इसे अपने शरीर से सटाकर न रखते हुए, पर्स में या फिर अन्य स्थान पर रखना ज्यादा सही होगा।


📵 मोबाइल फोन के नुकसान

 (Mobile phone disadvantages

             
Mobile phone disadvantages


✍️  मोबाइल होने से सारा ध्यान उसी पर लगा रहता है, विद्यार्थी के जीवन में तो ये सबसे अधिक दुष्प्रभाव डालता है. आजकल छोटे से लेकर सभी बच्चे अच्छे से मोबाइल चला लेते, और दिन भर गेम, विडियो चलाते रहते है. बच्चो में इसकी बहुत गन्दी आदत लग रही है, जिससे वे पढाई एवं दूसरी चीजों में ध्यान ही नहीं लगा पाते है. बच्चे बाहर जाकर खेलने की बजाय मोबाइल में ही लगे रहते है. बच्चों को मोबाइल की गन्दी आदत से बचाना चाइये, उनके लिए मोबाइल चलाने का समय निश्चित कर देना चाहिए.


✍️ सेहत में नुकसान – लगातार मोबाइल चलाने से आँखों को नुकसान होता है. बच्चे एक टकटकी लगाये गेम खेलते है, जिससे कम उम्र में ही बच्चों की आँखें ख़राब होने की शिकायत आजकल बढ़ती ही जा रही है. एक सर्वे के अनुसार मोबाइल से निकलने वाली किरणें शरीर पर घटक प्रभाव करती है, जिससे बड़ी बड़ी बीमारियों के खतरे बढ़ रहे है. मोबाइल कई बार जानलेवा भी साबित होता है. मोबाइल की बैट्री का आजकल भरोसा नहीं रहता है, और हम इसकी सावधानी पर ध्यान भी नहीं देते है. मोबाइल बैटरी फटने से कई लोग को घातक नुकसान हुए है, जिसकी ख़बरें समाचार पत्र पर आये दिन आती रहती है.


✍️ समय का दुरुपयोग – मोबाइल एक गन्दी लत है, जो पड़ जाये तो छुटाना मुश्किल है. लोग आजकल कहते है, जैसे नशा मुक्ति केंद्र होते है, वैसे मोबाइल मुक्ति केंद्र भी होना चाइये. दिनभर मोबाइल में लगे रहने से बच्चे ढंग से पढाई नहीं करते, लोग अपना काम काज छोड़ मोबाइल की दुनिया में लगे रहते है, जिससे समय बर्बाद होता है. लोग मोबाइल को देर रात तक चलाते रहते है, जिससे नींद पूरी नहीं और शारीरिक परेशानियाँ सामने आती है.


✍️ अपनों से दूर करता है – मोबाइल में लगे रहने से लोग अपने परिवार से दूर होते जा रहे है. आजकल सभी की आदत होती है, दिन भर काम करके घर लौटकर मोबाइल हाथ में ले लेते है और परिवार वालों के साथ बैठ कर भी किसी और दुनिया में रहते है. कहते है मोबाइल बाहरी दुनिया से तो जोड़ता है, लेकिन अपने आसपास की दुनिया से दूर करता जा रहा है. लोग फॅमिली टाइम को जरुरी नहीं समझते है, लेकिन ये बहुत जरुरी है.


✍️ एक्सीडेंट होते है – लोग गाड़ी चलाते समय भी मोबाइल का प्रयोग करते है, जो की बिलकुल गलत है. इससे आये दिन बड़ी बड़ी दुर्घटना की खबर आती है. गाड़ी चलाते वक़्त मोबाइल का प्रयोग बिलकुल नहीं करना चाहिए, इससे ध्यान भटकता है.


✍️ गलत आदतें पड़ रही है – मोबाइल में बहुत सी अवांछित चीजें भी होती है, जिसे बच्चों को नहीं देखना चाहिए. आजकल कम उम्र में ही सबके पास मोबाइल होता है, और फिर वे दुनिया की बातों में आकर गंदे गंदे मेसेज, विडियो एक दुसरे को भेजते है, जिससे बच्चे समय से पहले ही बिगड़ने लगे है

    इसलिए आप सभी बंधु मित्र और अभिभावक से विनती है की बाहरी दुनिया यानि काल्पनिक दुनिया से बाहर आएं और अपने दोस्त भाई-बहन माता-पिता और रिश्तेदारों के बीच समय दीजिये !! यहीं सभी लोग आपके जीवन के हर सुख-दुख के साथी हैं !!

           

No comments