Hindi Jokes | हिंदी जोक्स
हिंदी जोक्स-
01. पुलिस वाले के घर में चोरी-
एक पुलिस वाले के घर चोरी हो रही थी।
पत्नी बोली- उठो जी घर में चोरी हो रही है|
पुलिसवाला-मुझे सोने दे मैं इस समय ड्यूटी पर नहीं हूं।
02. टीनू और मीनू-
टीनू-अगर दुनिया में बिजली नहीं होती तो लोग टीवी कैसे देखते |पत्नी बोली- उठो जी घर में चोरी हो रही है|
मीनू-मोमबत्ती जलाकर|
03. शिक्षक और छात्र-
टीचर -भारत के मैप में कुतुब मीनार कहां है |
विद्यार्थी- पता नहीं सर |
टीचर-तो बेंच पर खड़े हो जाओ
विद्यार्थी (बेंच पर खड़ा होकर)-सर ! यहां से भी कुतुबमीनार नहीं दिख रही है।
04. जोरी और चोर-
तिजोरी पर लिखा था- तोड़ने की जरूरत नहीं,
बटन दबाओ खुल जाएगी
बटन दबाते ही पुलिस आ गई।
पुलिस- तुम्हें अपनी सफाई में कुछ कहना है।
चोर- माँ कसम, आज इंसानियत से विश्वास उठ गया।
05. मोहन और सोहन
मोहन और सोहन दो भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे।
टीचर ने कहा-तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा है?
मोहन बोला- इसलिए नाम अलग-अलग लिखा है नहीं तो आप कहोगे कि नकल की है।
06. ड्राइवर गांव का आदमी
गांव का एक आदमी पहली बार अपने गांव से कही बहार जाने के लिए बस में सवार हुआ।
कंडक्टर ने ठीक ड्राइवर के पास वाली सीट पर उसे बैठने को दिया।
बस चलते समय वह आदमी बड़े आस्चर्य से इतनी विशाल बस को चलाते ड्राइवर को ही देखता हरा।
एक घंटे बाद चाय पानी के लिए एक ढाबे के सामने बस रुकी और ड्राइवर भी चाय पिने चला गया।
वापस लौटा तो देखा की गियर चेंज करने वाली रॉड गायब थी।
वो गुस्से से चिलाय , "यहाँ लगी रॉड किसने निकली "
उसके पास की सीट पर बैठा देहाती आदमी बड़ी नम्रता से बोला, "साहब नाराज क्यों होते हो, रस्ते भर मै कब से देख रहा हु की आप बस चलते चलते बार बार ये रॉड निकलने की कोसिस कर रहे है लेकिन निकाल नहीं पाए बस आप हिला ही पाए। ... मैंने अपनी पूरी ताकत से निकल दिया। ये लो। "
ड्राइवर अभी कोमा में है और होश आते ही फिर बेहोश होने की संभावना है।
![]() |
टेलीग्राम चैनल से जुड़े |

No comments
Post a Comment