Breaking News

Interesting Facts About Daily Life

 

नए ऐतिहासिक रोचक तथ्य

                   

1. “Bluetooth” का नाम डेनमार्क के दूसरे राजा ‘Hernald Bluetooth’ के नाम पर रखा गया है.


2. इंग्लिश अल्फाबेट में शामिल होने वाला आखिरी अक्षर Z नही बल्कि J हैं.


3. अमेरिका में रेप करने वाले 97% अपराधी ऐसे है जिन्होनें अपनी जिंदगी का एक दिन भी जेल में नही बिताया.


4. 1985 से पहले, डाॅक्टरों का मानना था कि बच्चों को दर्द नही होता. इसलिए वो उन्हें बिना सुन्न किए ही सर्जरी कर देते थे.

Interesting facts about daily life



5. 99% प्रजाति ऐसी है, जो कभी न कभी धरती पर जिंदा थी लेकिन आज विलुप्त हो चुकी है.
 
 
6. सोलर सिस्टम में केवल धरती ही ऐसी जगह है जहाँ सब तरह के ग्रहण लगते है.
 
 
7. ‘Starfish’ अपनी बाजुओं को दोबारा उगा लेती है. एक तथ्य ये भी है कि ये केवल अपनी बाजु से ही पूरा शरीर भी उगा सकती है.
 

8. ‘Bubble Wrap’ असल में wallpaper के रूप में प्रयोग करने के लिए डिजाइन किए गए थे.


9. आपके नाखून आपके दादा-दादी की तुलना में 25% तेजी से बढ़ रहे है.


10. अरुण ग्रह(Uranus) पर गर्मी का सीजन 42 साल तक चलता है.


11. दुनिया की सबसे बड़ी लिमोजिन की लंबाई 100ft है. जो एक रेल के डिब्बे से भी लंबी है.


12. जागिंग को लोकप्रिय बनाने वाले आदमी का नाम था ‘Jim Fixx’. इनकी मौत दौड़ते समय हार्ट अटैक आने की वजह से हुई थी.
 

13. पुरूषों की तुलना में, महिलाएँ एक साथ ज्यादा काम कर सकती है. महिलाएँ multitaskers होती है.


14. दुनिया के 80% बादाम अमेरिका के राज्य कैलिफोर्निया में उगाए जाते है.


15. ‘Gadsby’ एक 50,000 शब्दों का नाॅवेल है. इसकी खासियत है कि ये बिना E लैटर्स के लिखा गया है.


16. छींकते समय हमारे मुँह से थूक की करीब 40,000 छींटे निकलती है.


17. शकीरा को एक बार स्कूल में अध्यापकों ने ये कहते हुए रिजेक्ट कर दिया था कि तुम्हारी आवाज बकरी जैसी है.
 
 
18. पहले विश्वयुद्ध के बाद जर्मनी में पुरूषों की संख्या बहुत कम हो गई थी. हालात ये थे कि 3 महिलाओं में से केवल 1 को ही पति मिल रहा था.


19. 2004 में, सैमसंग ने android में पैसे लगाने से मना कर दिया था क्योंकि उसको इसमें फायदा नजर नही आया. लेकिन आज android क्या चीज है आप जानते ही हो.


20. 2034 तक, दुनिया की 47% नौकरी कंप्यूटर खुद ही करने लगेगे.


21. एक चम्मच पानी में 500,000,000,000,000,000,000,000 एटम होते है.


22. अखबारों में आने वाला crossword सबसे पहले ब्रिटेन के न्यूजपेपर में सन् 1924 में छपा था.


23. अमेरिका में Domino’s pizza की डिलिवरी करने वाले सभी ड्राइवर्स कुल मिलाकर एक हफ्ते में इतना ट्रैवल कर लेते है कि 41 बार चाँद पर आया-जाया जा सके.
 

24. गर्म पेय पदार्थों का स्वाद कप के कलर के अनुसार बदल जाता है.
 
 
 

No comments