Marriage । शादी 💑 से जुडी कुछ रोचक तथ्य.
शादी से जुडी कुछ रोचक तथ्य...
शादी ब्याह हमारे भारत में किसी उत्सव से कम नहीं है। जितना मजा और उल्लास हम त्योहारों में मनाते हैं ठीक वैसा ही माहौल शादियों में भी देखने को मिलता है। शादी से जुड़े हमारे बहुत सारे नियम भी हैं और काफी रीति रिवाज भी….
आज हम आपको ऐसे ही कुछ शादियों और शादीशुदा जोड़ों से जुडी बातें बतायेंगे जिनको पढ़कर आपको बेहद मजा आयेगा लेकिन कुछ बातें ऐसी भी हैं तो आज भी हमारी छोटी सोच होने का प्रमाण देती हैं। तो आइये जानते हैं शादीशुदा जोड़ों से जुडी कुछ आश्चर्यजनक बातें –
1. फ़्रांस में मृत व्यक्ति से भी शादी कर सकते हैं
2. 75% लव मैरिज में तलाक लेना पड़ता है
3. 74% भारतीय पुरुष लव मैरिज नहीं बल्कि अरेंज मैरिज पसंद करते हैं
4. Bride (यानि दुल्हन)शब्द का हिंदी अर्थ है – “पकाना या कुछ पकाने से सम्बंधित”
5. 2007 में Erika La Tour Eiffel नाम की एक लड़की ने एफिल टॉवर से शादी की थी
6. ईरान में व्यक्ति अपनी गोद ली हुई 13 साल की लड़की से भी शादी कर सकता है
7. भारत में एक व्यक्ति ने अंधविश्वास में कुत्ते से शादी की थी
8. शादीशुदा लोग शादी के तीसरे साल सबसे ज्यादा खुश महसूस करते हैं
9. जो लोग 28 से 32 की उम्र के बीच शादी करते हैं वो बहुत कम तलाक लेते हैं
10. वियतनाम में शादी से पहले “सही दिमाग़ी संतुलन” होने का सर्टिफिकेट दिखाना पड़ता है
11. हर 3 में से 1 शादीशुदा जोड़ा अपने जीवनसाथी की आदत से नाखुश रहता है
12. हर साल करीब डेढ़ करोड़ लड़कियों की शादी 18 साल से पहले कर दी जाती है
13. आम विवाहित लोग एक दिन में केवल 4 मिनट ही एक दूसरे के साथ बिता पाते हैं इसका सबसे बड़ा कारण है दैनिक व्यस्तता
14. जिन शादीशुदा जोड़ो में उम्र में बहुत ज्यादा फर्क होता है उनमें जल्दी तलाक हो जाता है
15. फरवरी महीने के दूसरे रविवार को “World Marriage Day” मनाया जाता है
16. जो लोग 7 साल सुखी शादीशुदा जिंदगी जी लेते हैं वो फिर जिंदगी भर खुश रहते हैं
17. भारत में 60% महिलाओं की शादी उस व्यक्ति से होती है जिससे वो शादी के लिए इंकार कर देती हैं
18. केवल 18% भारतीय महिलायें शादी से पहले अपनी पति को जानती हैं….
No comments
Post a Comment