Breaking News

Hindi story about king 👑 and Witchcraft ☃️ | राजा और जादू टोना


हिंदी कहानी राजा और जादू टोना


  गलत बात सौ बार भी कही
  जाए तब भी वह गलत ही होता है.
_____________________________________

    एक राज्य में एक बहुत ही अच्छा राजा था. उसके राज्य के लोग और उसकी प्रजा सदैव खुश रहती थी. उस राज्य के सभी लोग खुश रहते थे और अपने राजा की प्रशंसा करते थे. उनके राज्य में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं थी. वहां के सभी लोग अपना जीवन हंसी-ख़ुशी बिता रहे थे. उसी राज्य में एक जादू-टोना करने वाली औरत भी रहती थी. वह पूरी प्रजा तथा वहां रहने वाले सभी लोगो को खुश देखकर यह सोचती थी कि यहाँ के सभी लोग कितने खुश हैं और एक मैं ही अकेली परेशान हूँ. उस औरत से उन सभी लोगों की ख़ुशी देखी नहीं जा रही थी. उसने सोचा कि मुझे कुछ ऐसा करना चाहिए, जिससे इस राज्य के सभी लोगों की खुशियाँ ख़त्म हो जाएँ. उसे जादू-टोना करना तो पहले से ही आता था. एक रात उसने जादू-टोना करके उसी गाँव के एक कुएं में कुछ डाल दिया. अब जो भी उस कुएं का पानी पीता, वे पागल हो जाता. वह गाँव बहुत छोटा था और वहां केवल एक ही कुआं था. सभी लोग उसी कुएं से पानी लेते थे.
 
Hindi story about king 👑 and Witchcraft ☃️

    अगले दिन सुबह रोजाना की तरह लोग उठे और उसी कुएं से पानी भरकर ले गए. गाँव के जितने लोगों ने उस पानी को पीया वह पागल होते जा रहे थे और धीरे-धीरे करके गाँव के सभी लोग पागल हो गए. पागल हो जाने के बाद सभी लोग अलग-अलग जगह एकत्र होकर अपने राजा की बुराई करने लगे. राजा शानोशौकत से देर से उठा करते थे इसलिए अभी तक राजा ने वह पानी नहीं पीया था. जब राजा को यह बात पता चली कि कल तक जो लोग उसकी इतनी प्रशंसा करते थे, उससे इतना खुश रहा करते थे. आज वे सभी अचानक उसकी बुराई क्यों करने लगे. आखिर उन्हें क्या हुआ है.

    राजा बहुत ही चालाक था. उसने उसी कुएं से पानी मंगवाया और दो गिलास पानी लिए, जिनमे से एक गिलास पानी उसे खुद पी लिया तथा दुसरे गिलास का पानी मंत्री को पीने को दिया. थोड़ी-ही देर बाद गाँव में चर्चा होने लगी कि हमारा राजा ठीक हो गया है, वह बेकार नहीं है, वह बहुत-ही अच्छा राजा है.

    असल बात तो यह थी कि राजा ठीक नहीं बल्कि पागल हो गया था और ठीक तो वह पहले थे, जब गाँव के सभी लोग पागल थे. जब उसने भी उस कुएं का पानी पी लिया, तो वह भी गाँव के बाकी लोगों की तरह पागल हो गया. यानि कि पागल लोगों के बीच पागल राजा और पागल मंत्री, इसलिए पागल लोग अपने पागल राजा को फिर से पसंद करने लगे.

 
👉 शिक्षा....

जो स्वयं खुश न हो, वह दूसरों को खुश देख नहीं सकता.

भीड़ के साथ खड़ा होना आसन होता है लेकिन अकेले खड़े होने के लिए साहस की जरुरत होती है.दिखाई गई चीजों पर यकीन न करें,

फोटोशोप की हुई इमेज पर यकीन न करें.
आज भी हमारे देश की ऐसी स्थिति है जहाँ लोग फोटोशोप की हुई इमेज के लिए दंगे शुरू कर देते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम दिखाई गई चीजों पर यकीन कर लेते है, लेकिन भगवान् का दिया हुआ सबसे अच्छा उपहार ‘माइंड’ का उपयोग नहीं करते.

  


No comments