चीन के बारे में 40 सीक्रेट तथ्य
अगर आप इतिहास की किताबें पढ़कर चीन को धोखेबाज मानते हैं, या फिर चाइनीज माल का हाल देखकर चीन से नफरत करते हैं। चीन दुनिया का ऐसा देश है जिसके बारे में कुछ न कुछ जानने के लिए लोग हमेशा उत्सुक रहते हैं। चाहे वह उनकी संस्कृति हो या फिर खान-पान। लेकिन “China In Hindi” से जुड़ी बहुत बातें हैं, जिनके बारे में लोगों को नहीं पता.
1. चीन में जब सैनिको को ट्रेनिंग दी जाती हैं, तो उनकी uniform की काॅलर में पिन लगा दी जाती हैं ताकि वे अपनी गर्दन ऊपर ही रख सके.
2. दुनियाभर में जहां अंडो को पानी में उबाला जाता हैं वही China में लड़को के पेशाब में अंडे उबाले जाते हैं.
3. China में स्वादिष्ट भोजन के नाम पर हर साल 40 लाख बिल्लियां खाई जाती हैं.
4. बिजिंग की हवा में प्रदूषण इतना हैं कि यहां सांस लेने से होने वाला नुकसान दिन में 21 सिगरेट पीने के बराबर हैं.
China Flag |
5. China में 3 करोड़ लोग गुफा जैसे घरो में रहते हैं.
6. 2010 में, चीन की शंघाई सिटी में 100 km लंबा ट्रैफिक ज़ाम लगा था. यह जाम 12 दिनो तक रहा.
7. China में हर 30 सैकेंड में एक ऐसे बच्चे का जन्म होता हैं, जो ज़न्मज़ात दोष से प्रभावित होता हैं.
8. China में अमीर लोग अपने बदले दूसरो को ज़ेल भेज सकते हैं.
9. English बोलने वाले लोग America से ज्यादा China में हैं.
10. अगर आपको दुनिया के किसी भी कोने में जायंट पांडा नजर आए तो आंख मूंदकर यकीन कर लेना की इस पर चीन का अधिकार हैं. चीन ने इस प्रज़ाति को लीज़ (किराए) पर लिया हैं इनके बच्चो पर भी China का ही हक होगा.
Greate Wall of China |
11. अगर आप “Hot air Balloon” से धरती को देखने निकलोगें तो चीन का यांगशुओ शहर सबसे खूबसूरत नज़र आएगा.
12. 2025 तक, Newyork जैसे China में 10 शहर होंगे.
13. China में एक लड़के ने सिर्फ iPad खरीदने के लिए अपनी किडनी बेच दी थी.
14. China में चिड़िया के घोंसले से बनाए गए सूप की सबसे ज्यादा मांग हैं, जिस घोंसले का इस्तेमाल इस सूप के लिए होता हैं वो करीब डेढ़ लाख रुपये प्रति किलो की दर से बिकता हैं.
15. China में एक शख्स को 12 साल की सज़ा दी गई क्योकीं उसने आखिरी चाइनीज़ बाघ को मारकर खा लिया था.
16. दिलचस्प तथ्य ये हैं, कि दूसरे देशों में पढ़ाई करने गए 10 चीनी छात्रों में से 7 कभी वापस नहीं लौटेते.
17. China में खुदखुशी की इतनी घटनाएं होती हैं कि आपको नदी में से डेड बाॅडी निकालने की भी नौकरी मिल सकती हैं.
18. China में, वर्ष 2009 से ही Facebook, Twitter और The newyork times बंद हैं.
19. China में Internet की लत से परेशान लोगो के इलाज के लिए कैंप भी हैं.
20. China दुनिया का वो देश हैं, जहां सबसे ज्यादा पत्रकार और Internet इस्तेमाल करने वाले लोग जेल में बंद हैं.
21. Sex toys बेचने में चीन नंबर वन पर हैं.
22. China में कोई बिज़नेस शुरू करने में सिर्फ 38 दिन का समय लगता हैं.
23. अमेरिका की इतनी आबादी नही हैं, जितने China में सेलफोन हैं.
24. China में हर साल 45 बिलियन चाॅपस्टिक इस्तेमाल की जाती हैं, इनके लिए हर साल 2 करोड़ पेड़ काटे जाते हैं.
25. 1400 साल पहले, दुनिया की पहली पेपर मनी China में बनाई गई थी.
26. 2020 तक, चीन में 3 से 4 करोड़ पुरुष ऐसे होंगे जिन्हें शादी के लिए लड़कियां नहीं मिल रही होंगी.
27. यूरोप के सभी देशों में जितने लोग चर्च जाते हैं, China में रविवार को उससे ज्यादा लोग चर्च जाते हैं.
28. 1973 में, चीन ने 1 करोड़ महिलाओं को Population boost करने के लिए अमेरिका को देने का प्रस्ताव रखा था.
29. दुनिया में जितने सूअर हैं उनके आधे अकेले China में हैं.
30. अगर आप China की जमीन में किसी जगह गहराई तक खुदाई करें तो आप अर्जेंटीना या चिली पहुंच जाएंगे.
31. चीन में ब्रा स्टड़ीज में भी डिग्री मिलती हैं.
32. 2011 से 2013 के बीच चीन ने इतने सीमेंट का इस्तेमाल किया, जितना अमेरिका ने पूरी 20वीं सेन्चुरी में नहीं किया.
33. चीनी लोग हर सैकेंड में 50,000 सिगरेट पी जाते हैं.
34. दुनिया का सबसे बड़ा shopping mall चीन में हैं पर ये 2005 तक 99 प्रतिशत खाली था.
35. China में ज्यादातर लोगो का पसंदीदा शौक टिकटें इक्ट्टठी करना है.
36. तीर कमान का उपयोग भी सबसे पहले चीन में ही किया गया था.
37. China के शंघाई शहर में लाल रंग की कार रखना गैरकानूनी हैं.
38. विश्व के 29 प्रतिशत वायु प्रदूषण का कारण China हैं.
39. शाम सात बजे के समय ज्यादातर चीनी लोग एक ही टेलीविज़न चैनल देख रहे होते हैं.
40. China की आबादी इतनी ज्यादा हैं, कि अगर कह दिया जाए एक लाईन बना के चलो तो ये लाईन कभी खत्म ही नही होगी क्योकिं वहां बच्चे ही इतने पैदा होते हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) के बारे में रोचक तथ्य | Interesting facts about Reserve Bank of India (RBI)
No comments
Post a Comment