Breaking News

Current Affairs January 2019 | करंट अफेयर्स जनवरी 2019

Current Affairs January 2019 in Hindi

Current Affairs January 2019 | करंट अफेयर्स जनवरी 2019

  • 1 जनवरी 2019 को नवगठित भारत के 25 वे उच्च न्यायालय आंध्र प्रदेश के पहले कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश कौन बने- सी प्रवीण कुमार
  • 1 जनवरी 2019 को तेलंगाना उच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ली - TBAN राधाकृष्णन
  • 1  जनवरी 2020 को किसने आयुध निर्माण बोर्ड के महानिदेशक एवं अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया - सौरभ कुमार
  •  1 जनवरी 2019 के भारतीय सिनेमा के किस प्रसिद्ध अभिनेता और लेखक का 81 वर्ष के आयु में कनाडा में निधन हो गया - कादर खान
  • 1 मई 2019 को कौन से दो देश अधिकारिक तौर पर यूनेस्को से अलग हो गए - अमेरिका और इजराइल
  •  2 जनवरी 2019 को पाकिस्तान के प्रांतीय सरकार ने उस हिंदू धार्मिक स्थल को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया पंज तीरथ हिंदू धार्मिक स्थल
  •  2 जनवरी 2019 को क्रिकेट कोच रमाकांत आचरेकर का निधन हो गया वह किस दिग्गज क्रिकेटर के बचपन के कोच थे सचिन तेंदुलकर
  •  2 जनवरी 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किन बैंकों के विलय को अपनी मंजूरी दे दी बैंक ऑफ बड़ौदा विजया बैंक और देना बैंक 
  • 3 जनवरी 2019 को चंद्रमा की दूरी दूसरी ओर यान उतारने वाला पहला देश कौन बना चीन
  • 3 जनवरी 2019 सौभाग्य योजना के अंतर्गत कितने राज्यों में 100% विद्युतीकरण पूरा हुआ - 25 राज्यों 
  • No comments